Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी के संगठन सर्जन अभियान के तहत बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजेश तिवारी गुरुवार को बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. बैठक के दौरान, पूर्व विधायक मेवाराम जैन और अमीन खान ने पर्यवेक्षक राजेश तिवारी से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपनी राय रखी. हालांकि, इस प्रक्रिया में कांग्रेस की पुरानी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अमीन खान ने जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही वीरेंद्र धाम में आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को भी निजी कार्यक्रम बताते हुए उससे दूरी बनाई. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी राय दे दी है.