Rajasthan Politics: राजस्थान के निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल(Ganeshraj Bansal) के एक विवादित बयान से प्रदेश की सियासी पारा बढ़ा दिया है. गणेश राज बंसल ने OBC आरक्षण को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. इस वजह से सामाजिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जबकि अब इसने सियासी हंगामा भी मच रहा है.