Rajasthan Politics: भाजपा के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के बजट सत्र हंगामने की भेंट चढ़ा हुआ है. कांग्रेस ने मंत्री के बयान के बाद सदन में हंगामा किया था, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को निलंबित कर दिया था. अब राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड पर चढ़ गए. #GovindSinghDotasara #RajasthanassembleysessionCommentonIndiraGandhi #KailashGehlot #congress #bjp #congressprotest