Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर शायरन अंदाज में पलटवार किया है। शेखावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "रंग बताता है तुम्हारे हर वार का रंज गया नहीं अब तक हार का"। दरअसल, अशोक गहलोत ने संजीवनी प्रकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा था। गहलोत ने मांग की थी कि इस प्रकरण की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई जाए।