राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में गुटबाजी की खबरों को हवा मिलने के बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एक्शन मोड में हैं. उन्होंने बुधवार रात दिल्ली आवास पर ‘डिनर डिप्लोमेसी' के जरिए पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में राजस्थान (Rajasthan) से कांग्रेस के 8 लोकसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया. डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे. साथ ही राहुल कस्वां, बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीणा, हरीश मीणा, उम्मेदाराम बेनीवाल, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) और अनीता जाटव (Anita Jatav) भी शामिल हुए. इनके अलावा राज्यसभा सांसद नीरज डांगी भी इस बैठक का हिस्सा बने.