Rajasthan Politics: राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा(Jhabar Singh Kharra) और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी( Kanhaiya Lal Choudhary) ने शुक्रवार को टोंक जिले के निवाई में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने 6 करोड़ रुपये की लागत से बने श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर, झाबर सिंह खर्रा ने राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और सरकार को विकास को गति देने वाली सरकार बताया। वहीं कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने केवल 30% काम किया, जबकि वर्तमान सरकार ने पिछले 5 वर्षों में उल्लेखनीय काम किया है।