Rajasthan Politics: Hanuman Beniwal पर KK Bishnoi का पलटवार बोले पाला बदलने में माहिर | Latest News

Rajasthan Politics: केक बिश्नोई(KK Bishnoi) ने हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सबसे अविश्वसनीय नेता हैं और पाला बदलने में माहिर हैं। बिश्नोई ने आरोप लगाया कि बेनीवाल युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं और बेवजह बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने बेनीवाल से अनर्गल बयानबाजी बंद करने की अपील की। 

संबंधित वीडियो