भारत आदिवासी पार्टी (BAP) अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) की तर्ज पर अपना नया गठबंधन (New Alliance) बनाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत (Mohanlal Roat) ने शनिवार को जयपुर (Jaipur) में इसका ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए षड़यंत्र रचने के आरोप भी लगाए हैं, जिसके बाद राजस्थान में सियासी बवाल होना तय माना जा रहा है, क्योंकि राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने कुछ दिन पहले ही इंडिया गठबंधन का साथ देने की बात कही थी.