Rajasthan PTI Teacher: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पीटीआई भर्ती प्रक्रिया में फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वाले 129 PTI टीचर को बर्खास्त (sacked) कर दिया गया है. वे सभी करीब 16 महीने से नौकरी कर रहे थे. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद फर्जी तरीके से पीटीआई टीचर बनने वालों पर यह कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, इन टीचरों की मार्कशीट, डिग्री, ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म की जांच के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.