Alert in Rajasthan's Border: राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. वहीं, सीमावर्ती क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. राजस्थान अगले 36 घंटे तक अलर्ट रहेगा. इसी के साथ ही सीमा पर पुलिस थानों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके चलते सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. बीती रात सीजफायर उल्लंघन के बाद एहतियात बरते जा रहे हैं. इन इलाकों में राजस्थान पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और सेना मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अगले निर्णय लिए जाएंगे.