Rajasthan School Closed: राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर देखी जा रही है. प्रदेश में दो दिनों में कई शहरों का तापमान गिरा है. हालांकि कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है. मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. यह पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच तापमान गिरने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. कुछ जिलों में 9 जनवरी तो कुछ जिलों में 11 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई है.