Rajasthan Stray Dogs: राजस्थान के कई जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. कई जगहों पर तो आवारा कुत्तों ने बच्चों को निशाना बनाया है. ऐसे में राजस्थान हाई कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर सख्त फैसला लेते हुए नगर निकायों को निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि वे शहर की सड़कों से आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों को हटायें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें न्यूनतम शारीरिक नुकसान पहुंचे.