Rajasthan News: राजस्थान में बिजली का संकट गहराता जा रहा है. प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. वहीं गर्मी के दौरान बिजली की कटौती की समस्या से आम लोग बेहाल हो रहे हैं. इससे न केवल गर्मी से निजात मिल पा रहा है, बल्कि लोगों के रोजगार पर भी इसका असर पड़ रहा है. राजस्थान में बढ़ती बिजली कटौती समस्या को देखते हुए मंगलवार (21 मई) को सीएम भजनलाल शर्मा ने विभागों को प्रदेश में निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस बीच बिजली संकट को लेकर राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने NDTV से खास बातचीत की.