Rajasthan: दूल्‍हे ने टीका रस्‍म में म‍िले 5.51 लाख को क‍िया वापस, दुल्हन के प‍िता भावुक

  • 3:59
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में एक दूल्हे ने दहेज प्रथा को रोकने के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की. दूल्हे ने शादी के दौरान टीका रस्म में मिले 5 लाख 51 हजार रुपए लेने से इंकार कर दिया. लेकिन, परंपरा को निभाने के किए दूल्हे और उसके पिता ने टीका रस्म के रूप में एक रुपया और नारियल लेकर शादी कर एक सराहनीय पहल की.  

संबंधित वीडियो