Rajasthan Toursim: जैसलमेर के पर्यटन पर क्यों घिरने लगे संकट के बादल?

  • 7:12
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2024
Jaisalmer Flight Service Affected: जैसलमेर में एक बार फिर शेड्यूल फ्लाइट्स के पंख थम गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी पर्यटननगरी के वाशिंदो के हाथ मायूसी लगी है. 5 महिने विंटर शेड्यूल खत्म होने के बाद अब इंडिगो (Indigo) की हवाई सेवाएं बंद हो गईं. इंडिगो का विंटर शेड्यूल 13 मार्च तक का ही था. वहीं इस बार उम्मीद थी कि होली फेस्टिवल पर स्पाइसजेट 30 मार्च तक अपनी हवाई सेवाएं देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और स्पाइसजेट ने अपनी सेवाएं 31 जनवरी से ही बंद कर दी. सेवा बंद करने का कारण अयोध्या में फ्लाइट संचालन करना बताया जा रहा था.

संबंधित वीडियो