Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले की महिलाओं को एक खास तोहफा मिला है. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए यहां पहला पिंक पीएचसी खोला गया है. यह पहल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की है. इस नवाचार के माध्यम से जिले के खांडिया क्षेत्र में प्रदेश की पहली पिंक पीएचसी शुरू की गई है, जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी। इस पीएचसी में पूरा स्टाफ महिलाएं ही हैं.