Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है. दिसंबर में कड़ाके की ठंड के बाद जनवरी की शुरुआत में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, जिसके चलते कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसके बावजूद हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में घना कोहरा ( Dense Fog) छाने से विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने नए अपडेट में बताया है कि दूसरे सप्ताह से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance) सक्रिय होने से तापमान में और गिरावट आएगी और बारिश का दौर फिर शुरू होगा.