राजस्थान (Rajasthan) में तेज सर्दी का असर जारी है. कई जिलों में तापमान गिरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, नागौर और चूरू (Alwar, Bharatpur, Jhunjhunu, Nagaur and Churu) समेत कई इलाकों में शीतलहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चूरू और फतेहपुर जैसे इलाकों में पारा माइनस में है. माउंट आबू में तापमान 2°C दर्ज हुआ. खेतों और गाड़ियों पर बर्फ जम रही है. बाजार देर से खुल रहे हैं और जल्दी बंद हो रहे हैं. स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. किसान पाले से फसलों को नुकसान को लेकर चिंतित हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 22 दिसंबर तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.