राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है. उत्तर भारत से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही राजस्थान में मौसम साफ हो गया. गुरुवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में धूप निकली. वहीं, सुबह और शाम को सर्दी के असर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. गुरुवार को कई जिलों सर्द हवा चलने से रात के तापमान में भारी गिरावट आई. इस दौरान सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अब राज्य में बारिश का दौर थम गया है.लेकिन, अब तेज सर्दी के असर में धीरे धीरे बढ़ोतरी होने वाली है. वहीं, कई जिलों में कोहरे का असर भी बढ़ने वाला है.