Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी और तेज लू का कहर। Heat Wave । AAPNI BAAT

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आगामी तीन दिन तक आसमान से अंगारे बरसने वाले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन के चलते 16 से 18 अप्रेल तक गर्मी का सबसे प्रचंड असर रहने की आशंका है। आज से 18 अप्रेल तक पश्चिमी इलाकों के साथ पूर्वी राजस्थान के शहरों में भी अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अंदेशा है। 16-18 अप्रेल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और 17-18 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान में रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होने व पारे में बढ़ोतरी होने पर सर्वाधिक गर्मी का असर रहने की चेतावनी जारी की गई है। 

संबंधित वीडियो