Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए बुधवार को बारिश एक वरदान साबित हुई। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दोपहर बाद अचानक राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम बदल गया। तेज हवाएं चलने लगीं और देर रात तक जारी रहीं, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।