Kota News: Om Birla ने कोटा में MSME Expo का किया उद्घाटन | Latest News | Rajasthan News

  • 1:43
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

Kota News: कोटा में MSME एक्सपो(MSME Expo) का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Om Birla) ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे भी मौजूद रहीं। एक्सपो में विभिन्न राज्यों की 200 से अधिक MSME इकाइयों ने भाग लिया है। इस एक्सपो से कोटा को एक नया औद्योगिक मंच मिलने की उम्मीद है, साथ ही स्टार्टअप और महिला उद्यमियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। 

संबंधित वीडियो