Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve: बूंदी जिले के लिए वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है. मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से एक बाघिन को राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा रहा है. इस अंतर्राज्यीय हवाई स्थानांतरण के लिए सेना का हेलिकॉप्टर बाघिन को लेकर जयपुर पहुंचा और फिर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार देर रात सड़क मार्ग से बून्दी स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व भेजा गया. यह राजस्थान में बाघ ट्रांसलोकेशन का पहला मामला है, जिसे वन्यजीव संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है. #RamgarhVishdhari #TigerReserve #BundiNews #TigerTranslocation #RajasthanWildlife #PenchTigerReserve #WildlifeConservation #TigerShifting #BreakingNews #RajasthanTourism #TigerFirstLook #EcoSystem