WORLD TIGER DAY: बाघों की जब भी बात होती है तो राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर (Ranthambore) की यादें जहन में ताजा हो जाती है। बाघों के स्वछंद विचरण को लेकर विश्व पटल अपनी अलग पहचान बना चुके रणथंभौर टाईगर रिजर्व की बात ही कुछ अलग है। 1734 वर्ग किलोमीटर में फैले हुवे रणथंभौर में वर्तमान में तकरीबन 78 बाघ बाघिन और शावक है और यहां लगातार बाघों के कुनबे में बढ़ोतरी हो रही है।