Ranthambore National Park : रणथंबौर नेशनल पार्क में Tigers की मौत, आखिर क्या है वजह ? |

  • 10:54
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट्स (Territorial Fights) बढ़ रही हैं, जिससे कई बाघों की मौत हो चुकी है. इसका कारण नर और मादा बाघों का असंतुलित अनुपात है. शावक बड़े हो रहे हैं और उन्हें अपनी नई टेरिटरी चाहिए, जिससे टकराव बढ़ रहा है. वन विशेषज्ञों का कहना है कि बाघों के लिए नए ग्रासलैंड और युवा बाघों को दूसरे इलाकों में शिफ्ट करना जरूरी है, ताकि टकराव कम हो और बाघों का संरक्षण बेहतर हो सके.

संबंधित वीडियो