त्येक 10 केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी एवं प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्रों पर एक जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही 233 सेंटर सुपरिटेंडेंट एवं 274 एडिशनल सेंटर सुपरिटेंडेंट के अलावा 264 प्रश्न पत्र कॉर्डिनेटर एवं 78 ओएमआर कॉर्डिनेटर को नियुक्त किया गया है. परीक्षा केद्रों पर 11 हजार 500 सरकारी वीक्षकों एवं 758 मिनिस्ट्रियल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.