REET Exam 2025: परीक्षा केंद्र पर Students को पहुंचने में हुई देरी, तो Kotputli में गेट हुआ बंद!

  • 2:54
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2025

27 फरवरी को पहली पारी में लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 87 हजार 413 उम्मीदवार रजिस्टर हैं. जबकि दूसरी पारी में लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें 91 हजार 537 उम्मीदवार रजिस्टर हैं. वहीं, 28 फरवरी को पहली पारी में लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 91 हजार 68 उम्मीदवार एग्जाम देंगे.

संबंधित वीडियो