रिंगस के घायल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में चिकित्सा इकाइयों के उद्घाटन कार्यक्रम में हरियाणा प्रभारी और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पूनिया ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को विपक्ष का धर्म सही तरीके से निभाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि एक सामान्य परिवेश के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना कांग्रेस को अखरता है।