Rising Rajasthan 2024 Updates: आज (9 दिसंबर) से जयपुर में तीन दिवसीय 'राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया . समिट में मौजूद अनिल अग्रवाल ने कहा,"हिन्दुस्तान जिंक की ओर से अभी तक हमने 1 लाख करोड़ का निवेश किया है, 1 लाख लोगों को रोजगार दिया है, 5000 कंपनियां उससे लाभान्वित हुई हैं. हर साल हमने 50 हजार करोड़ रुपए का टैक्स के जरिए योगदान दिया है. इसमें से हर साल 10 हजार करोड़ रुपया राजस्थान सरकार को जाता है. हमारा विस्तार का काम चल रहा है. हम इस राजस्व को तीन गुना बढ़ा देंगे. 1 लाख 50 हजार करोड़ देश को जाएगा. उसमें से 40 हजार करोड़ राजस्थान सरकार को मिलेगा. 5 लाख लेगों को रोजगार मिलेगा." #RisingRajasthan2024 #GlobalSummit #PMModi #BhajanLalSharma #RajasthanEconomy #RajasthanGrowth #JaipurSummit #RajasthanDevelopment #JECCJaipur #RajasthanSummit #EconomicGrowth #ModiSpeech #RajasthanVision #350BillionTarget #RisingRajasthan #SummitInauguration #FutureOfRajasthan #RajasthanPolitics #GlobalEvent #AnilAgarwal