RMC Fake Doctor Case: राजस्थान में फर्जी तरीके से एमबीबीएस की डिग्री के बिना डॉक्टर बनने के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब बाड़मेर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से फर्जी तरीके से डॉक्टर बनने का मामला सामने आया है. अस्पताल में 12वीं पास युवक ने फर्जी डिग्री के आधार पर RMC से सर्टिफिकेट जारी करवाकर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर भर्ती में हिस्सा लिया. इसके बाद उसका चयन भी हो गया और युवक ने करीब 2 महीने तक राजकीय अस्पताल में डॉक्टर बनकर ड्यूटी भी की. जब इसका खुलासा हुआ तो आरोपी फरार हो गया.