Roop chaudas 2024: Jodhpur में रूप चौदस पर महिलाओं ने किया श्रृंगार

  • 22:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

Chhoti Diwali 2024: रूप चतुर्दशी (छोटी दिवाली) का विशेष महत्व है. इसकी अलग-अलग मान्यताएं हैं, और किवंदतियां हैं. ये महिलाओं के लिए भी खास होता है. टोंक में महिलाएं संजने-संवरने के लिए ब्यूटी पॉर्लर गईं. महिलाओं ने पहले से ब्यूटी पॉर्लर बुक कर ली थीं. महिलाओं ने कहा कि पिछले एक महीने से दीपावली को सेलिब्रेट करने की तैयारी चल रही थी. ऐसे में आज रूप चौदस को खुद के लिए वक़्त निकाला.

संबंधित वीडियो