RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस भर्ती परीक्षा-2024 के इंटरव्यू में एक बार फिर फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़ी सतर्कता बरती है. आयोग ने आरएएस-2023 की तर्ज पर इस बार भी दिव्यांग अभ्यर्थियों की दिव्यांगता प्रतिशत और प्रकार की पुष्टि के लिए मेडिकल बोर्ड से पुनः विस्तृत जांच शुरू की है. नई मानक संचालन प्रक्रिया के तहत लो-विजन और हार्ड हियरिंग श्रेणी में कई प्रकार की विसंगतियां सामने आई हैं, जिसके बाद ऐसे मामलों की अतिरिक्त जांच की जा रही है. आयोग का कहना है कि दिव्यांगजन को मिलने वाले आरक्षण का वास्तविक लाभ केवल पात्रों को मिले, इसके लिए यह सतर्कता आवश्यक है. #RPSC #RAS2024 #RajasthanNews #FakeCertificate #DivyangReservation #RPSCUpdate #MedicalBoard #StrictAction #Ajmer #SarkariNaukri #RASInterview