Rajasthan Public Service Commission: संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा–2024 का परिणाम हैरान करने वाला आया है. कुल 200 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती में धर्मशास्त्र, यजुर्वेद और ज्योतिष फलित जैसे विषयों के 6 पदों पर एक भी अभ्यर्थी चयनित नहीं हो सका. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, यह परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट की सिविल रिट याचिका संख्या 4637/2025 में पारित अंतरिम आदेशों की पालना करते हुए तैयार किया गया है. #RPSC #RPSCResult #RajasthanNews #Dharmashastra #Astrology #ExamUpdate #BreakingNews #RPSCExams #GovtJobsRajasthan #RPSCNews #EducationNews