राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. इसके लिए सितंबर में विज्ञापन जारी किए गए थे. इसके बाद 7 दिसंबर से इसकी परीक्षाएं करवाई जाएगी. आरपीएससी की ओर से भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर मामला राजस्थान हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है. एनडीटीवी राजस्थान ने सोमवार को इस खबर को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस विषय में आरपीएससी सचिव को तलब किया. जस्टिस अशोक कुमार जैन ने यदुराज व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया.