अलवर (Alwar) शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लादिया गेट में स्कूली छात्राओं को मारने पीटने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षिका सोनल मिश्रा को निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नेकी राम ने इस पूरे प्रकरण की जांच की। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी शिक्षिका को दोषी माना गया और निलंबित कर दिया गया. आपको बता दें कि आरोपी शिक्षिका सोनल मिश्रा ने पहले तो बच्चों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर बच्चों के साथ मारपीट की । शिक्षिका ने अपना बचाव करने के लिए खुद ही पुलिस को बुला लिया. लेकिन पुलिस के सामने स्कूली बच्चों ने शिक्षिका की सारी पोल खोल दी . जिसके बाद अध्यापिका ने बच्चों की पिटाई कर दी...जिससे एक छात्रा के कंधे में फैक्चर हो गया. इस बात को लेकर स्कूल में 2 दिन तक हंगामा हुआ। #Alwar #SchoolViolence #TeacherSuspension #SonalMishra #StudentAbuse #TeacherMisconduct #RajasthanNews #LadiaGate #TeacherPunished #ChildAbuse #StudentInjury #PoliceInvolvement #SchoolIncident #DistrictEducationOfficer #EducationNews #Rajasthan