Mewaram Jain पर लगे Posters पर बवाल, भड़के समर्थक |Rajasthan | Barmer Visit | Congress | Latest

  • 14:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2025

Mewaram Jain Returns In Congress: बाड़मेर राजनीति इस समय गरमा गई है. पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी को लेकर जिले में समर्थक और विरोधी आमने-सामने हैं. जैन के आज बाड़मेर पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां एक ओर उनके समर्थक स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर विरोध का जोर भी दिखाई दे रहा है. बालोतरा से लेकर बाड़मेर तक बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं. इन पर लिखा गया है 'महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर कांग्रेस' और 'बाड़मेर हुआ शर्मशार, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं'. इन आपत्तिजनक नारे और तस्वीरों ने माहौल को और अधिक गर्मा दिया है.

संबंधित वीडियो