Salasar Balaji Temple: चूरू के सुजानगढ़ के सालासर बालाजी मंदिर के बाहर नो पार्किंग, नॉन वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है. इस फैसले से श्रद्धालुओं और यात्रियों को भारी सुविधा हुई है। पहले मंदिर के एक नंबर गेट के सामने तक वीआईपी श्रद्धालुओं की गाड़ियां आती थी। जिन्हें अब दूर रोक दिया जाता है। अब श्रद्धालु मंदिर के सामने आराम से घूम फिर कर खरीदारी कर सकते हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि पहले की बजाय अब मंदिर में आना और दर्शन करना ज्यादा सुविधाजनक हो गया है।