राजस्थान एटीएस ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। 25 हजार रुपये की इनामी महिला आरोपी संगीता कडवासरा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। संगीता, जो एक पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर है, लंबे समय से फरार चल रही थी और दिल्ली के एक फ्लैट में छुपकर रह रही थी। एटीएस टीम को उसे पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और इलेक्ट्रीशियन का वेश धारण कर उसे पकड़ा। संगीता पर ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में ऑब्जर्वर रहते हुए हजारों फर्जी डिग्रियां बैक डेट में जारी करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी इस बड़े फर्जीवाड़े की नई परतों को खोल सकती है। सादुलपुर विधायक ने यूनिवर्सिटी को बंद करने की मांग की है।