Saras Ghee Price Hike: राजस्थान के लोगों को अब अपनी थाली में घी की खुशबू और स्वाद का आनंद लेने के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे. क्योंकि राजस्थान में सरस घी महंगा हो गया है. त्योहारों की शुरुआत के साथ ही घी की मांग भी बजारों में तेजी से बढ़ने लगती है. इसी खपत का अनुमान लगाते हुए कंपनी ने इस संबंध में एक अहम फैसला लिया है. #sarasghee #ghee #gheeprice #rajasthannews #rajasthan #ndtvrajasthan