Sawai Madhopur: प्रसाद में मिलावट, सेहत से खिलवाड़! फिर दुकानों पर एक्शन से हिचक क्यों?

  • 27:29
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां गणेशजी अपने पूरे परिवार (पत्नी रिद्धि और सिद्धि, दो पुत्र शुभ और लाभ) के साथ विराजमान हैं. इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, और मंदिर के बाहर बनी दुकानें से मिठाई खरीदकर बप्पा को भोग लगाते हैं. इसके बाद वे भोग के प्रसाद को घर लेकर अपने परिजनों व जानकारों में बांटते हैं, ताकि उन्हें भी बप्पा का आर्शीवाद मिल सके. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रसाद के रूप में खरीदी जाने वाले इन्हीं लड्डूओं को प्रशासन ने खराब बताकर नष्ट करवा दिया है. प्रसाद को लेकर ऐसे ही कई मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं. इसी मुद्दे पर देखिए NDTV का आज का ये स्पेशल शो.  

संबंधित वीडियो