Rajasthan News: सवाई माधोपुर से जहाँ उफनते नाले में कार गिर गयी है। कुशाली दर्रा के पास नाले में एक कार बह जाती है। कार में सवार लोग जो हैं वो पानी में बह गए हैं। कार में सवार एक युवक का शव मिला है। पानी में बहे लोगों की तलाश में अब पुलिस जुटी है, पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। #swaimadhopur #flood #floods #rain #monsoon #rajasthannews #ndtvrajasthan #weather