School Building Collapse: झालावाड़ के बारू बेहे भिलान में एक स्कूल की इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल में कोई नहीं था, स्टाफ और बच्चे सभी बाहर आ चुके थे। इमारत जर्जर अवस्था में थी और इसका मलबा तस्वीरों में देखा जा सकता है। यह हादसा पिछले दिनों झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे की याद दिलाता है, जिसमें कई बच्चों की जान चली गई थी। सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासनिक अमले ने समय रहते इमारत को दुरुस्त क्यों नहीं किया।