Nagaur News: क्रिसमस के मौके पर नागौर शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शीतला माता मंदिर के सामने स्थित एक निजी स्कूल में कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की. आरोप है कि डंडों से लैस होकर पहुंचे युवकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया, स्टाफ के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार से आए तीन युवकों को हिरासत में लिया.