Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने की घटना चर्चा का विषय है। यह घटना उस इलाके में हुई है, जो विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का क्षेत्र माना जाता है। गड्ढे से लगातार निकल रही पानी की तेज धारा और गैस रिसाव की वजह से प्रशासन ने उसके आसपास लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। तीन दिन से चल रहा पानी का बहाव भी थम गया है। इसके पीछे की वजह वैज्ञानिकों ने बताई।