Sawan Monday: इस समय सावन का पवित्र समय चल रहा है। यह माह भगवान शंकर को अति प्रिय है। कहते हैं कि सावन में हर साल महादेव अपने ससुराल आते हैं। ऐसे में इस दौरान भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। सावन में सोमवार का अधिक महत्व माना जाता है, लोग इस दिन व्रत-पूजन इत्यादि बड़े धूमधाम से करते हैं। इस माह में ही लोग कावंड़ लेकर आते हैं और शिव जी को गंगाजल अर्पित करते हैं। कहते हैं कि सावन के सोमवार को भगवान शिव की उपासना से जातक को रोग, दोष और भय से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं कि भगवान शिव की पूजा कैसे की जानी चाहिए।