सचिन पायलट (Sachin Pilot) के पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) एक किसान नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थे. 11 जून को राजेश पायलट की पुण्यतिथि (Rajesh Pilot's death anniversary) है. राजेश पायलट कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता थे जिनकी मौत एक सड़क दुर्घटना में 24 साल पहले यानी 11 जून 2000 को हुआ था. राजेश पायलट राजस्थान (Rajasthan) और देश की सियासत में एक बड़ा नाम थे. वहीं उनकी विरासत को उनके बेटे सचिन पायलट ने बखूबी आगे बढ़ाया है. पिता की पुण्यतिथि पर भण्डाना दौसा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने अपने पिता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया. वहीं इस सभा में काफी संख्या में सांसद, पूर्व सांसद और विधायक मौजूद थे.