Shoot Leopard: मारा गया Panther ही था आदमखोर? या बेकसूर Leopard बना निशाना

  • 1:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

Shoot Panther :उदयपुर शहर में पिछले 1 महीने से आदमखोर पैंथर का आतंक बना हुआ था. अब सूचना मिली है कि वन विभाग के शूटर्स ने एक पैंथर को गोली मार दी है. यह गोली उस क्षेत्र में मारी गई, जहां पैंथर ने महिलाओं पर अटैक किया था. डीएफओ अजय चित्तौड़ा से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वही आदमखोर पैंथर है, जिसने इतने लोगों पर हमला किया. लेकिन इसके स्वभाव से यह अंदाजा लगाया गया था कि यह वह आदमखोर पैंथर हो सकता है.  

संबंधित वीडियो