Chittorgarh News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ का इस बार दो महीने बाद दानराशि का भंडार खोला गया हैं. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) स्थित मंदिर में पहले दिन के भंडार राशि में 11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की गिनती हुई हैं. इस बार भंडार से रिकॉर्ड राशि निकलने की संभावना हैं.