SOG Rajasthan: एसओजी ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में पुलिस उप निरीक्षक कैलाश कुमार निवासी कराड़ी नाड़ी, लाछीवाड़, जालोर, को गिरफ्तार किया गया है. एस.ओ.जी. अनुसंधान में पाया गया कि कैलाश कुमार ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की दोनों पारियों के लिखित प्रश्नपत्रों को पेपर लीक गिरोह के माध्यम से अवैध रूप से प्राप्त कर पढ़ा और परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ. आरपीएससी अजमेर से प्राप्त विवरण के अनुसार, कैलाश कुमार ने हिंदी विषय में 180.94 अंक और सामान्य ज्ञान में 167.89 अंक प्राप्त किए, कुल अंक 348.83 रहे और मैरिट क्रमांक 25 पर चयनित हुआ.