सीकर के फतेहपुर कस्बे से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला ने छेड़छाड़ और कमेंट पास करने वाले एक युवक को सरेराह थप्पड़ों से पीट दिया। आरोप है कि यह अधेड़ उम्र का युवक काफी देर से महिला का पीछा कर रहा था और उस पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। मौका मिलने पर महिला ने उसे रोका और उसे सबक सिखाया। यह घटना फतेहपुर के बाबड़ी गेट बस स्टैंड के पास हुई। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।